गांव के हर व्यक्ति को अपने ग्राम पंचायत में कितना काम आया है कितना कार्य हुआ है तथा कितना पैसा खर्च हुआ है जानने का अधिकार होता है। पैसे को लेकर कई बार गांव प्रधान धांधली भी कर देते हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने ग्राम पंचायत के पैसों की जानकारी रखने के लिए एक वेबसाइट शुरू किया है, जिससे अब हर व्यक्ति अपने ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया है कितना खर्च हुआ की जानकारी तुरंत पा सकता है।
यूपी: प्रधान को पद से हटाने का तरीका
गांव प्रधान के पास कितना पैसा आया कैसे चेक करें?
- सबसे पहले आपको गांव प्रधान के पास कितना पैसा आया है देखने के लिए आपको google में जाकर egramswaraj.gov.in सर्च करना होगा
- इसके बाद ग्राम पंचायत की वेबसाइट खुल जाएगी, जिसमे Planing & reporing के ऑप्शन में ग्राम पंचायत (GP) का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसको सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद राज्यों की लिस्ट दिखाई देने लगेगी, जिसमें आप अपने राज्य को लिस्ट में खोजकर उस पर सेलेक्ट कर देना है।
- राज्य को चुनने के बाद आपके स्क्रीन पर राज्य के सभी जिला के नाम आ जाएगा, जिसमें आप अपने जिला को खोजकर सिलेक्ट करें।
- अब आपके जिला में जितने भी ब्लॉक है उन सभी के लिस्ट दिखाई देने लगेगा, अब आपको अपने ब्लॉक का चयन करना है।
- ब्लॉक का चयन करने के बाद आपके ब्लॉक में जितने भी ग्राम पंचयात है उन सभी का नाम आ जाएगा। इसमें से अपने गांव का नाम सिलेक्ट करिए।
- ग्राम पंचायत को चुनने के बाद आपके ग्राम पंचायत में किस काम के लिए कितना पैसा आया है इन सभी का लिस्ट सामने आ जाएगा।
- इस प्रकार आप आसानी से अपने ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया कितना खर्च हुआ है आसानी से देख सकते है।
गांव के कौन-कौन से कार्य प्रधान करवाते हैं?
गांव के प्रधान के पास गांव की साफ सफाई, नाली निर्माण, पचरी निर्माण, तालाब गहरीकरण हैंडपंप मरम्मत, स्ट्रीट लाइट आदि कार्य होते हैं करवाने के लिए। pradhan ke pas kitna paisa