Dry Cough : आपको भी आ रही है सूखी खांसी तो एक बार जरूर ट्राई करें ये नुस्खे

0
167
khan1si ka gharelu ilaj in hindi, dry cough medicine, gharelu nuskhe, samachar up, Dry Cough, सूखी खांसी

Dry Cough – मौसम में बदलाव होते ही तरह-तरह की बिमारियां शुरू हो जाती हैं। इसी में से एक बीमारी सूखी खांसी और जुकाम है। इसकी वजह से कई बार व्यक्ति के पूरे पेट और पसलियों में खांसते-खांसते दर्द होने लगता है। ऐसे में आज हम खांसी के बारे में कुछ घरेलू नुस्खे के बारे में बताएंगे, जिसे अपनाकर राहत पा सकते हैं।

शहद- Dry Cough ( सूखी खांसी ) के लिए उपचार

सूखी खांसी में शहद रामबाण इलाज है। यह न सिर्फ गले की खराश को दूर करता है, बल्कि गले के इंफेक्शन को भी ठीक कर देता है। इसके लिए 2 चम्मच शहद को आधे गिलास गुनगुने पानी में मिलाएं और पिएं।

पपीते के पत्ते का रस पीने के फायदे जानकर आप चौंक जाएंगे !

गर्म पानी में शहद-

सूखी खांसी के उपचार के लिए दो चम्मच शहद को आधे गिलास हल्के गर्म पानी में मिलाकर पी लें। नियमित शहद के सेवन से आपको सूखी खांसी में आराम महसूस होगा।

अदरक और नमक-

अदरक की एक गांठ को कूटकर उसमें एक चुटकी नमक मिला लें और दाढ़ के नीचे दबा लें। उसका रस धीरे-धीरे मुंह के अंदर जाने दें। 5 मिनट तक उसे मुंह में रखें और फिर कुल्ला कर लें। फायदा होगा।

हल्दी वाला दूध-

हल्दी वाला दूध पीने से भी आराम मिलता है। इसके लिए 1 गिलास दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर रोजाना पिएं। इसके अलावा भाप लेने से भी काफी फायदा होता है।