Samachar UPUttar Pradesh BIG BREAKING: यूपी में फिर बढ़ा लॉकडाउन By aman tiwari - May 22, 2021 0 391 FacebookTwitterWhatsApp उत्तर प्रदेश में आंशिक कोरोना कर्फ्यू को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. कोरोना कर्फ्यू 31 मई सुबह 07 बजे लागू रहेगा. इस दौरान वैक्सीनेशन, औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल संबंधी कार्य आदि आवश्यक अनिवार्य सेवाएं यथावत जारी रहेंगी.