Friday, January 16, 2026

कुम्भ मेले में आने से लेकर ठहरने तक की सारी जानकारी यहां पढ़िए

प्रयाग नगरी में कुम्भ की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है। 15 तारीख से नहावन भी शुरू हो जाएगा। पहले नहावन से ही कल्पवासी समेत दूर से पर्यटक आने शुरू हो जाएंगे। वहीं इस बार प्रयाग (इलाहाबाद) के बाहर से आने वाले लोगों के लिए आने जाने के लिए हवाई जहाज से लेकर ट्रेन, बस की सारी सुविधा बढ़ चढ़ कर की गई है।

यहां देखिए आने- जाने के लिए उपलब्ध साधन

मेले के आस पास रेलवे स्टेशन कुछ इस प्रकार हैं–

इलाहाबाद छावनी-(ACO)- 9.4 किमी
नैनी जंक्शन- (NYN)- 7.2 किमी
इलाहाबाद जंक्शन- (ALD)- 6.5 किमी
फाफामऊ जंक्शन- (PFM)- 11.9 किमी
सूबेदारगंज- (SFG)- 11.2 किमी
इलाहाबाद सिटी- (ALY)- 3.8 किमी
दारागंज- (DRGJ)- 1.3 किमी
झूसी- (JI)- 7.6 किमी
प्रयाग घाट- (PYG)- 1.5 किमी
प्रयाग जंक्शन- (PRG)- 5.0 किमी

कुंभ मेले के लिए 800 स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी। देश के हर जोन से छह विशेष ट्रेनें होंगी। प्रयागराज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों के लिए अनारक्षित टिकटों की बुकिंग 15 दिन पहले ही करा सकते हैं।

हवाई जहाज से पहुंचें

दिल्ली- एयर इंडिया- प्रतिदिन
लखनऊ- जेट एयरवेज- मंगल/बृहस्पतिवार/रविवार
पटना- जेट एयरवेज- मंगल/बृहस्पतिवार/रविवार
इन्दौर- जेट एयरवेज- सोमवार/बुधवार/शनिवार
नागपुर- जेट एयरवेज- सोमवार/बुधवार/शनिवार
पुणे- इंडिगो एयरलाइन्स रायपुर- इंडिगो एयरलाइन्स
बंगलौर- इंडिगो एयरलाइन्स
भुवनेश्वर- इंडिगो एयरलाइन्स
भोपाल- इंडिगो एयरलाइन्स
देहरादून- इंडिगो एयरलाइन्स
मुम्बई- इंडिगो एयरलाइन्स
गोरखपुर- इंडिगो एयरलाइन्स
कोलकाता- जूम एयर
लखनऊ- टर्बो एविएशन

कुंभ स्पेशल बसों का संचालन आलमबाग, चारबाग व कैसरबाग बस अड्डे से किया जाएगा। प्रयागराज पहुंचने के बाद मेला क्षेत्र तक जाने के लिए श्रद्धालुओं को नि:शुल्क शटल बस सेवाएं मिलेंगी। यही नहीं एसी बसों में सफर के लिए श्रद्धालु एडवांस में सीट बुक करा सकते हैं। इसमें किराये में पांच से 15 फीसदी तक छूट मिलेगी।

ठहरने के लिए अभी से टेंट बुक कर सकते हैं।

कल्पवृक्ष www.kalpvrikash.in Mo No- Mob-9415247600
कुंभ कैनवास www.kumbhcanvas.com Mo No-6388933340
वैदिक टेंट सिटी www.kumbhtent.com Mo No-9909900776
इंद्रप्रस्थम सिटी www.indraprasthamcity.com Mo No-8588857881

इन सबके अलावा मेले में 10000 यात्रियों की क्षमता वाले चार रैन बसेरे भी बनाए जाएंगे। इन रैन बसेरों में वेंडिंग स्टॉल, वॉटर बूथ, टिकट काउंटर, एलसीडी टीवी, पीए सिस्टम और सीसीटीवी कैमरे होंगे।

[td_block_social_counter twitter=" " youtube=" " style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="15900" manual_count_twitter="2300" facebook="samacharup" manual_count_youtube="500"]

Trending News