Sunday, November 2, 2025

Naukari -10वीं पास के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी में नौकरी जल्द करें आवेदन

Shiksha/Naukari- अगर आपको भी एयरपोर्ट में नौकरी करने के सपने देखते हैं लेकिन आपकी पढ़ाई ज्यादा नहीं है, तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है. दरअसल एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में 10वीं पास के लिए कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

Note– कृपया आवेदन करने से पहले ध्यानपूर्वक पूरा पढ़लें.

पद का नाम- जूनियर असिस्‍टेंट

पद संख्या- 84

Also Read- ​हर तिल में छुपा है एक राज, जानिये क्या कहते हैं आपके चेहरे पर मौजूद तिल

आयु सीमा- 18 वर्ष से 30 वर्ष तक
योग्यता- 10वीं पास के साथ मैकेनिकल या ऑटोमोबाइल या फायर में न्यूनतम 50% अंकों होना चाहिए. 12वीं में भी 50 % की मांग है और डिप्लोमा युक्त उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Also Read- ​हर तिल में छुपा है एक राज, जानिये क्या कहते हैं आपके चेहरे पर मौजूद तिल

नौकरी करने का स्थान- दिल्ली

Also Read- प्यार करने से घटता है वजन, यकीन नहीं हो रहा तो इसे पढ़िए !

कैसे करें आवेदन- जिसको भी ये आवेदन भरना है उन्हें संबंधित वेबसाइट पर क्लिक करके पूरी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक भरें. आगे की चयन प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

Also Read- प्यार करने से घटता है वजन, यकीन नहीं हो रहा तो इसे पढ़िए !

लास्ट डेट –  09 अक्टूबर 2017

[td_block_social_counter twitter=" " youtube=" " style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="15900" manual_count_twitter="2300" facebook="samacharup" manual_count_youtube="500"]

Trending News