Friday, October 11, 2024

खराब नारियल निकलना भी होता है शुभ, पढ़िए कैसे

SamacharUP- पूजा में नारियल चढ़ाना हमेशा शुभ माना जाता है। कहतें है ऐसा करने से माँ प्रसन्न होती हैं। लेकिन अगर आप पूजा करने गए है और आपका खराब नारियल निकल जाए तो क्या होगा?

Also Read- ​हर तिल में छुपा है एक राज, जानिये क्या कहते हैं आपके चेहरे पर मौजूद तिल

आप उस वक़्त सोचेंगे कि इससे कुछ होने वाला होगा या कोई अनहोनी ना हो जाये। तो आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है, इससे कुछ अशुभ नहीं होता बल्कि नारियल ख़राब निकलना शुभ माना जाता है।

पंडितों की राय

Also Read- ​हर तिल में छुपा है एक राज, जानिये क्या कहते हैं आपके चेहरे पर मौजूद तिल
दरअसल कई पंडितों का मानना है कि पूजा करने के बाद अगर नारियल ख़राब निकल जाता है तो अशुभ नहीं शुभ माना जाता है। कहतें है कि नारियल चढ़ाने के बाद अगर ख़राब निकल जा रहा है तो इसका मतलब भगवान ने प्रसाद ग्रहण कर लिया। यही कारण सुख जाता है और ये मनोकामना पूर्ण होने का संकेत माना जाता है।

Also Read- ​हर तिल में छुपा है एक राज, जानिये क्या कहते हैं आपके चेहरे पर मौजूद तिल

वहीं नारियल ख़राब निकल जाने पर प्रसाद के रूप में सभी लोगों में बाट देनी चाहिए ऐसा करना शुभ होता है।

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News