JOB:- अगर आपने सिर्फ 12 वीं तक पढ़ी की है और job के लिए परेशान है, तो आपके लिए ये एक बेहतरीन मौका हो सकता है नौकरी पाने का. आपके पास 15 जून तक का समय है आवेदन करने के लिए तो देर किस बात की पढ़िए पूरा व्योरा.
दरअसल झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने ‘इंटरमीडिएट स्टैंडर्ड (कंप्यूटर नॉलेज एंड हिंदी टाइपिंग पोस्ट्स) कंबाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन-2017’ के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस परीक्षा से आयोग निम्न वर्गीय लिपिक, पंचायत सचिव और आशुलिपिक के कुल 2808 पदों को भरेगा।

कौन कौन से है पद और कितनी भर्तियाँ..
- पंचायत सचिव (ग्रामीण विकास विभाग), पद : 1539
- निम्न वर्गीय लिपिक (समाहरणालय संवर्ग), पद : 983
- वर्गीय लिपिक (कोषागार लिपिकीय संवर्ग), पद : 188
- निम्न वर्गीय (जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम), पद : 46
- निम्न वर्गीय लिपिक (वाणिज्य कर विभाग), पद : 28
आशुलिपिक, पद : 24
आयु सीमा :
18 से 35 वर्ष
- Also read:- अब रेलवे टिकट ना लेने पर नहीं देना होगा जुर्माना
योग्यता:-
बारहवीं में पास हो। निम्न वर्गीय लिपिक के पदों के लिए हिंदी टाइपिंग में और आशुलिपिक के पदों के लिए हिंदी शॉर्टहैंड में अच्छी गति जरूरी है।
Source:- livehindustan

SHAILENDRA YADAV EMAIL SHAILENDRA73887842932@gmail.com
[…] ALSO READ:- 12 वीं पास के लिए सुनहरा मौका, Job पाने के ल… […]