कोरोना के बाद चीन में एक नए वायरस से 1 की मौत- हड़कंप

0
655
Hanta virus news in hindi

चीन में ही उपज कोरोना से दुनिया खौफ में चल रही है कि इसी बीच एक नए वायरस ने जन्म ले लिया जिसका नाम hantavirus बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यह वायरस चूहे से फैलता है।

बात दें कि इस वायरस से चीन के यूनान प्रान्त में सोमवार को एक व्यक्ति की बस में मौत हो गयी जिसकी पुष्टि हो चुकी है। वहीं बस के अन्य 32 पैसेंजर की जांच की गयी है जिसकी रिपोर्ट आनी बाकि है।

अमेरिकी एजेंसी सेंटर फ़ॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDCP) के मुताबिक चूहों के मल-मूत्र आदि के संपर्क में आने से इंसान इस वायरस से संक्रमित हो सकता है।hanta