चीन में ही उपज कोरोना से दुनिया खौफ में चल रही है कि इसी बीच एक नए वायरस ने जन्म ले लिया जिसका नाम hantavirus बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यह वायरस चूहे से फैलता है।
बात दें कि इस वायरस से चीन के यूनान प्रान्त में सोमवार को एक व्यक्ति की बस में मौत हो गयी जिसकी पुष्टि हो चुकी है। वहीं बस के अन्य 32 पैसेंजर की जांच की गयी है जिसकी रिपोर्ट आनी बाकि है।
अमेरिकी एजेंसी सेंटर फ़ॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDCP) के मुताबिक चूहों के मल-मूत्र आदि के संपर्क में आने से इंसान इस वायरस से संक्रमित हो सकता है।hanta