Sunday, October 12, 2025

भदोही: औराई में RSS का भव्य पथ संचालन

औराई (भदोही), 2 अक्टूबर 2025: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विंध्याचल विभाग के विभाग प्रचारक कौशल किशोर जी के मार्गदर्शन में औराई खंड में एक भव्य पथ संचालन कार्यक्रम आयोजित किया गया। दशहरा के पावन अवसर पर आयोजित इस मार्च में सैकड़ों स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया, जो संघ की एकता, अनुशासन और सामाजिक जागरूकता का प्रतीक रहा।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण औराई ब्लॉक प्रमुख विकास मिश्रा जी रहे, जो पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों के साथ कदम मिलाते हुए पथ संचालन में शामिल हुए। इसके साथ ही, वर्तमान विधायक दीनानाथ भास्कर ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को और गरिमामय बनाया।

पथ संचालन के साथ-साथ पांच परिवर्तनों पर आधारित एक बौद्धिक सत्र का भी आयोजन हुआ। इस सत्र में विंध्याचल विभाग के कुटुंब प्रबोधन सह प्रमुख विनय जी, जिला प्रचारक कमलेश जी, जिला संपर्क प्रमुख मुकेश जी, जिला कुटुंब प्रबोधन प्रचार प्रमुख अंशुमान जी, जिला कुटुंब प्रबोधन संयोजक कमलेश जी, खंड कार्यवाह सूर्यकांत जी और खंड संघचालक संतोष जी सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

बौद्धिक सत्र में कुटुंब प्रबोधन के विंध्याचल विभाग सह प्रमुख ने संघ की विचारधारा, कुटुंब प्रबोधन और सामाजिक सद्भाव पर अपने विचार साझा किए। इस आयोजन का उद्देश्य संघ की मूल भावना को जन-जन तक पहुंचाना और सामाजिक एकता को मजबूत करना था।

स्थानीय लोगों ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। आरएसएस के शताब्दी वर्ष के अंतर्गत देशभर में आयोजित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों के तहत भदोही जिले ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज की।

[td_block_social_counter twitter=" " youtube=" " style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="15900" manual_count_twitter="2300" facebook="samacharup" manual_count_youtube="500"]

Trending News