शिक्षा नौकरी:- ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2018 का नोटिफिकेशन आ गया है, जिसका रेजिस्ट्रेशन एक सितम्बर से शुरू होगा. गेट परीक्षा 2018 इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हासिल करने के लिए होती है.
गेट स्कोर के आधार पर आई आई टी, आइआइएसइआर, आइआइएससी आदि जैसे देश के प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिला मिलता है.
कई कंपनियां गेट स्कोर पर नौकरी भी देती है.
इंजीनियरिंग और बी.एस. सी ग्रेजुएटस के लिये यह परीक्षा काफी लाभदायक साबित हो सकती है.
गेट 2018 का स्कोर रिजल्ट की तिथि से तीन साल तक वैध माना जाता है. इस वर्ष आइआइटी गुवाहाटी परीक्षा का आयोजन करेगी.
कौन कर सकता है आवेदन
- इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी के चार वर्षीय डिग्रीधारक, आर्किटेक्चर के पांच वर्षीय डिग्रीधारक या चार वर्षीय साइंस ग्रेजुएट्स गेट परीक्षा 2018 के लिए योग्य हैं.
- हालांकि, बैचलर्स डिग्री के अंतिम वर्ष के आवेदक भी इस टेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड मास्टर्स डिग्री या ड्यूल डिग्री इन इंजीनियरिंग डिग्रीधारक भी आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
- गेट 2018 का आवेदन विद्यार्थी ऑनलाइन कर सकते है. इसके लिए वेबसाइट www.gate.iitg.ac.in पर जाकर आवेदन करें.
- आवेदन करने से पहले विद्यार्थी अपने पास सही जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आइडी रखें.
- साथ ही अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और स्कैन्ड सिग्नेचर भी पास रखें. आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें.
ALSO READ:-
- मेट्रो में नौकरी के लिये बेहतरीन मौका, जल्द करें आवेदन
- बारिश में बनाये ऐसे स्टाइलिश बन, जो देगा आपको नया लुक..
यह है आवेदन की फीस
सामान्य वर्ग के आवेदक के लिए फीस 1500 रुपये है. महिला, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी आवेदक के लिए फीस 750 रुपये है.
ऐसा होगा गेट परीक्षा 2018का पैटर्न
- गेट 2018 की परीक्षा ऑनलाइन ली जायेगी. इसमें मल्टीपल चॉयस प्रश्न पूछे जायेंगे.
- इसमें हर विषय का अपना एक पेपर होगा और एक जनरल एप्टीट्यूड का पेपर होगा.
- जनरल एप्टीट्यूड का पेपर सभी परीक्षार्थी के लिए अनिवार्य होगा.
- जिसमें वर्बल और न्यूमेरिकल एबिलिटी के प्रश्न होंगे. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है.
अंतिम तिथि
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर है.
- आवेदक अपने परीक्षा केंद्र का बदलाव 17 नवम्बर 2017 तक कर सकते हैं. परीक्षा 3, 4,10 और 11 फरवरी को होगी और परीक्षा परिणाम 17 मार्च 2018 को आएगा.
- एडमिशन की काउंसलिंग अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी.
[…] […]
[…] आप करें आवेदन […]
Bill.hankriya po.sonvrsha
Dis. Rewa (m.p.)