Sunday, November 2, 2025

CM योगी का निर्देश : निजी अस्पताल में भर्ती अत्यंत गंभीर मरीज को रेमडेसिविर इंजेक्शन मुफ्त

सीएम योगी ने सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमितों को रेमडेसिविर इंजेक्शन निशुल्क देने की प्रक्रिया तय कर दी है। सरकारी अस्पतालों में यह निशुल्क मिलेगा, जबकि निजी अस्पतालों को तय दरों पर मुहैया कराया जाएगा।

वहीं, निजी अस्पतालों में भर्ती अत्यंत गंभीर मरीज अगर बाजार से इसकी व्यवस्था नहीं कर पाता है तो इस स्थिति में डीएम व सीएमओ निशुल्क उपलब्ध करा सकेंगे। हालांकि यह व्यवस्था विशेष परिस्थितियों में की जाएगी। सीएम ने सोमवार को ये आदेश टीम 11 की बैठक में दिए हैं।

सीएम ने सोमवार को कहा कि रेमडेसिविर जैसी किसी भी जीवन रक्षक दवा का अभाव नहीं है। जिलों की मांग के अनुसार रेमडेसिविर के पर्याप्त वायल दिए जाएं। जरूरत होगी, तो निजी अस्पतालों को भी तय दरों पर रेमडेसिविर मुहैया कराई जाए।

[td_block_social_counter twitter=" " youtube=" " style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="15900" manual_count_twitter="2300" facebook="samacharup" manual_count_youtube="500"]

Trending News