दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त सुनील अरोड़ा ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। प्रदेश में 8 फरवरी को वोटिंग होगी। वहीं, 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे आ जाएंगे।

चुनाव आयोग ने बताया कि चुनाव में 90 हजार कर्मचारियों की जरूरत होगी। दिल्‍ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए चुनाव होगा। बता दें कि दिल्‍ली में कुल 1.46 करोड़ मतदाता है। बुजुर्ग मतदाता पोस्‍टल बैलेट से मतदान में हिस्‍सा ले सकेंगे। राज्‍य में 2,689 जगहों पर वोटिंग होगी।

चुनाव घोषणा के साथ ही दिल्‍ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 14 से 21 जनवरी तक चलेगी। नामांकन वापस लेने की अखिरी तारीख 24 जनवरी तय की गई है।