अभी तक आपने अदरक, नीम्बू, ग्रीन टी के फायदे के बारे में सुना होगा, लेकिन आज हम आपको गुलहड़ की चाय पीने से होने वाले फायदे के बारे में बतायेंगे जिसे जानकर आप भी आश्चर्य में पड़ जायेंगे।
गुलहड़ की चाय एक स्वस्थ-हर्बल चाय होती है। इसका स्वाद खट्टा- मीठा होता है और सबसे बड़ी इसकी खासियत होती है, इसको गर्म या ठंडा दोनों ही तरह से पिया जा सकता है।
- इस चाय को गुलहड़ के पौधों के सुखे अर्क से बनाई जाती है।
- गुलहड़ की चाय मेटॉबालिज्म को बेहतर बनाने का काम करती है और इसे पिने से पाचन क्रिया भी दुरूस्त होता है।
- गुलहड़ की चाय वजन का भार, कुल्हो पर चढ़ी चर्बी को कम करने में मदत करती है।
- यह हमारे शरीर के खराब कोलेस्ट्रोल लेवल को कम करने में मदत करती है।
- इसलिए इसको पीने से मोटापे का खतरा कम होता है।