ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच यूपी के लोगों ( Omicron in UP ) के लिए एक राहत की खबर है। दरअसल, यूपी में भी जायडस कैडिला कंपनी (Zydus Cadila Company) का कोविड टीका जल्द उपलब्ध होने जा रहा है। इसकी आपूर्ति के लिए ऑर्डर भी दिया जा चुका है। सबसे खास बात कि इस वैक्सीन को भी पूरी तरह से मुफ्त लगाया जाएगा।
अभी कुल 11 लाख लोगों को लगेगा टीका ( vaccination in up )
अभी 11 लाख लोगों के लिए जायडस कैडिला कंपनी की 33 लाख डोज उपलब्ध होने जा रही हैं। इस टीका को तीन डोज में लगाया जाएग, जो 28 दिन के अंतराल पर लगवाना होगा। यानि पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज लगेगी। तीसरी डोज फिर 28 दिन बाद लगवानी होगी। यह टीका 18 वर्ष से अधिक की उम्र वालों के लिए ही उपलब्ध होगा।
यूपी में अभी चार तरह के टीके ( Four corona vaccine in up )
अभी यूपी में चार तरह की कोरोना वैक्सीन लोगों को लगाई जा रही है। इसमें कोवैक्सीन, कोविशील्ड और स्पूतनिक शामिल है। सरकारी अस्पतालों में कोवैक्सीन और कोविशील्ड की भांति जायडस वैक्सीन भी मुफ्त लगाई जाएगी।
इन 14 जिलों में मिलेगी सुविधा
प्राथमिक चरण में 14 जिलों में जायडस कैडिला कंपनी का टीका उपलब्ध होगा। इसमें लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, कानपुर नगर, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज, सहारनपुर और वाराणसी शामिल हैं। ( up breaking news in hindi )
वैक्सीन लगाते समय नहीं होगा दर्द
वैक्सीन सिरिंज की बजाय नीडल फ्री एप्लीकेटर के जरिए दी जाएगी। एप्लीकेटर का नाम फार्माजेट है। इससे वैक्सीन लगने में दर्द नहीं होता। मरीज को सुई भी नहीं चुभेगी। इसका शरीर पर कोई दुष्प्रभाव भी नहीं है। up breaking news in hindi