देशभर में बुरी तरह फैल चुके कोरोना संक्रमण के बीच उत्तरप्रदेश में पंचायत चुनाव खत्म हो चुके हैं। जिसके बाद अब प्रदेश सरकार को कोरोना संक्रमण की चिंता सताने लगी है।
ऐसा देखा गया था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी चुनावों में भीड़ इकट्ठा हो रही थी। जीतने वाले प्रत्याशियों ने जुलूस, रैली आदि के माध्यम से अधिक लोगों को इकट्ठा किया था। इसी के चलते सरकार अब चुनाव में शामिल कार्मिकों की कोविड जांच करवाने का मूड बना रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक-
बुधवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की। उन्होंने चुनाव में शामिल सभी कार्मिकों की कोविड जांच करवाने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही सभी पीएसी वाहिनी, पुलिस लाइन्स आदि में कोविड केयर सेंटर स्थापित करने की बात कही है। फील्ड में तैनात अधिकारियों को स