Sunday, November 2, 2025

Bhadohi: आरक्षी पति ने ही करंट लगा पत्नी को उतारा था मौत के घाट

Bhadohi News : भदोही के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के नारायण कालोनी में बीते 7 मई को पुलिस कॉन्स्टेबल रत्नेश कुमार की पत्नी का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया था। अब एक हफ्ते बाद इस मामले सनसनीखेज खुलासा हुआ है।

मृतका के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चिकित्सकों द्वारा मृत्यु का कारण बिजली से करंट लगाकर हत्या करने और फंदे पर लटका दिया जाना अंकित किया गया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद आरोपी पुलिसवाले को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उसे सेवा से भी बर्खास्त कर दिया गया है. फिलहाल, आरोपी पति और उसकी मां को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.

मृतका के पिता द्वारा आरोपी पति और ससुरालियों के विरुद्ध दहेज हत्या और प्रताड़ना के संबंध में पुलिस को प्रार्थना पत्र दिए गए थे।

[td_block_social_counter twitter=" " youtube=" " style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="15900" manual_count_twitter="2300" facebook="samacharup" manual_count_youtube="500"]

Trending News