यूपी में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। गर्मी की वजह से चल रही लू से लोग बीमार भी पड़ रहे हैं।
वहीं प्रदेश में भीषण गर्मी-लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सीएम योगी ने हर स्तर पर पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।
- सीएम योगी साफ कहा है कि गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए। ट्रांसफार्मर जलने-तार गिरने, ट्रिपिंग जैसी समस्याओं का बिना विलंब निस्तारण किया जाए।
- सभी नगर निकायों व ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ रखवाए जाएं। बाजार में, मुख्य मार्गों पर भी जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था हो।
- इस कार्य में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाना चाहिए। सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराया जाए।
हीटवेव से बचाव के लिए लोगों को करें जागरुक
सीएम योगी ने कहा कि हीटवेव के लक्षणों और उससे बचाव के लिए लोगों को जागरुक किया जाए। बीमारी की स्थिति में हर किसी को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराई जाए।