Thursday, October 3, 2024

सीएम योगी के पिता का निधन, 89 साल की उम्र में एम्स में ली आखिरी सांस

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का आज निधन हो गया। वह पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे और उन्होंने आज यानी सोमवार सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर अंतिम सांस ली। 

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ को पिता के निधन की सूचना दे दी गई है। जानकारी के मुताबिक, जब यह खबर सीएम योगी को दी गई, तब वह कोरोना संकट पर बनी टीम-11 की मीटिंग कर रहे थे। पिता के अंतिम संस्कार में सीएम योगी के जाने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।

किडनी और लिवर की थी समस्या

योगी के पिता को किडनी और लिवर की समस्या थी। तबीयत खराब होने पर उन्हें 13 मार्च को एम्स में भर्ती कराया गया था।

गौरतलब है कि वे उत्तराखंड के यमकेश्वर के पंचूर गांव में रह थे। वे उत्तराखंड में फॉरेस्ट रेंजर के पद से 1991 में रिटायर हो गए थे। उसके बाद से ही वे अपने गांव में रह रहे थे।

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News