Saturday, November 1, 2025

DMK सांसद ने उठाई ‘अलग तमिलनाडु’ की मांग

तमिलनाडु की सत्ताधारी डीएमके पार्टी के सांसद ए. राजा (DMK MP A Raja) ने ‘अलग तमिलनाडु’ (Seprate Tamil Nadu) की मांग उठा दी है।
ए. राजा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने लोकतंत्र और भारत की एकता के लिए उस मांग को अब तक अलग रखा है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह करता हूं कि हमें इस मांग को पुनर्जीवित करने के लिए मजबूर न करें। कृपया हमें राज्य की स्वायत्तता दें।
बता दें की तमिलनाडु की सरकार चाहती है कि उन्हें राज्य की स्वायत्तता दें, जिसमे उन्हें आर्मी और विदेशी मामलो को छोड़कर सभी निर्णय लेने की आज़ादी दे।
उन्होंने कहा कि केंद्र ने आर्थिक और साथ ही रोजगार के अवसरों के मामले में भी तमिलनाडु को नजरअंदाज किया है। जब तक हम भारत में हैं, तमिलों को कोई आर्थिक विकास नहीं मिलेगा और न ही नौकरियों में कोई हिस्सा होगा।
वहीं ए. राजा की टिप्पणियों को बीजेपी नेताओं ने खारिज कर दिया। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया, केंद्र में किसी पार्टी का विरोध करना एक बात है लेकिन ऐसा करते हुए क्या आप एक भारत के विचार का विरोध करना शुरू कर देंगे?
[td_block_social_counter twitter=" " youtube=" " style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="15900" manual_count_twitter="2300" facebook="samacharup" manual_count_youtube="500"]

Trending News