04 July 2022 Current Affairs

0
107
4 july current affairs, daily current affairs
                                   04 July 2022 Current Affairs
प्रश्न – भारत का सबसे बड़ा तैरता सौर ऊर्जा संयंत्र NTPC द्वारा किस राज्य में चालू किया गया है?
उत्तर . तेलंगाना – तेलंगाना के रामागुंडम में हाल ही में भारत का सबसे बड़ा तैरता सौर ऊर्जा संयंत्र NTPC द्वारा चालू किया गया है. तैरती सौर ऊर्जा परियोजना के तहत शुरू किये गए सोलर प्लांट की क्षमता 100 मेगावाट है. यह उन्नत तकनीक और पर्यावरण के अनुकूल सुविधाओं के साथ संचालित है.
प्रश्न – किसने हाल ही में एक मानव रहित लड़ाकू विमान ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर का परीक्षण किया है?
उत्तर -डीआरडीओ – रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने हाल ही में एक मानव रहित लड़ाकू विमान ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर का परीक्षण किया है. यह विमान का परीक्षण कर्नाटक के चित्रदुर्ग में किया गया था. ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर की पहली उड़ान थी जो पूर्ण रूप से स्वायत्त मोड में संचालित होता है.
प्रश्न – हाल ही में किसके द्वारा एशिया प्रशांत स्थिरता सूचकांक 2021 जारी किया गया है?
 उत्तर – फ्रैंक – नाइट फ्रैंक के द्वारा हाल ही में एशिया प्रशांत स्थिरता सूचकांक 2021 जारी किया गया है. जिसमे चार भारतीय शहरों, बेंगलुरू, हैदराबाद, दिल्ली और मुंबई को शीर्ष 20 स्थायी शहरों में स्थान दिया गया है. इस इंडेक्स में सिंगापुर सबसे ऊपर है उसके बाद सिडनी, वेलिंगटन, पर्थ और मेलबर्न का स्थान है.
प्रश्न – किस राज्य सरकार ने राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार 2022 में प्रथम पुरस्कार जीता है?
उत्तर – ओडिशा सरकार – सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग, ओडिशा सरकार ने राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार 2022 में प्रथम पुरस्कार जीता है. जबकि बिहार और हरियाणा दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे है.
प्रश्न – भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने हाल ही में भारती एयरटेल और किस कंपनी के प्रस्तावित इक्विटी अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है?
उत्तर -. गूगल – भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने हाल ही में भारती एयरटेल और गूगल कंपनी के प्रस्तावित इक्विटी अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. गूगल कंपनी द्वारा भारती एयरटेल में 1.28 प्रतिशत निवेश के लिए लगभग $ 1 बिलियन को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा मंजूरी दी गई है.
प्रश्न – किस देश के मैड्रिड में आयोजित नाटो मैड्रिड शिखर सम्मेलन 2022 का हाल ही में समापन हुआ है?
उत्तर. – स्पेन – स्पेन के मैड्रिड में आयोजित नाटो मैड्रिड शिखर सम्मेलन 2022 का हाल ही में समापन हुआ है. वर्ष 1957 में पेरिस में आयोजित पहली शिखर बैठक के बाद से यह शिखर सम्मेलन का 32 वां संस्करण था. इस सम्मेलन की अध्यक्षता नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने की थी
प्रश्न – किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने CAPSTONE अंतरिक्ष यान को चंद्रमा पर सफलतापूर्वक लॉन्च किया है?
उत्तर – नासा – अमेरिका की अन्तरिक्ष एजेंसी नासा के शोधकर्ताओं ने न्यूजीलैंड से CAPSTONE अंतरिक्ष यान को चंद्रमा पर सफलतापूर्वक लॉन्च किया है. इस मिशन CAPSTONE नाम “सिस्लुनर ऑटोनॉमस पोजिशनिंग सिस्टम टेक्नोलॉजी ऑपरेशंस एंड नेविगेशन एक्सपेरिमेंट” है.
प्रश्न – किस राज्य सरकार ने हाल ही में टी-हब सुविधा खोली है?
उत्तर – तेलंगाना सरकार – तेलंगाना सरकार ने हाल ही में टी-हब सुविधा खोली है. इस सुविधा की उद्योगपति रतन टाटा ने सराहना की है. तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद में दुनिया का सबसे बड़ा नवाचार परिसर खोला और घोषणा की कि शहर जल्द ही स्टार्टअप कंपनियों में अगले महत्वपूर्ण नवाचार का उत्पादन करेगा.