PET पास करने वालों छात्रों के लिए खुशखबरी

0
228
pet exam merit list, pet exam latest news

यूपी में छात्रों के लिए बड़ी खबर है। यूपी एडेड माध्यमिक स्कूलों में लिपिकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की भर्ती में अब पारदर्शिता दिखाई देगी। दरअसल, यह भर्तियों अब चयन प्रक्रिया के जरिए पूरी की जाएंगी। ऐसे में अब प्रबंधकों की मनमानी खत्म हो जाएगी। इसके लिए प्रबंधक की अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा।

PET पास करने वाले ही कर पाएंगे क्लियर

खास बात यह है कि अब एडेड माध्यमिक स्कूलों में भर्ती के लिए, आधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पात्रता परीक्षा (PET) क्लियर करने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे।

100 नंबरों के आधार पर मेरिट

एडेड माध्यमिक स्कूलों में भर्ती का यह फैसला कैबिनेट बाईसर्कुलेशन में फैसला लिया गया है। वहीं पेट (PET) परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए टंकण परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद सफल होने वाले स्टूडेंट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

बता दें कि एडेड माध्यमिक स्कूलों में चयन के लिए कुल 100 नंबरों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी। इसमें 80 नंबर पेट परीक्षा के पर्सेंटाइल स्कोर से और 20 नंबर इंटरव्यू में मिले अंकों के लिए निर्धारित किए गए हैं।