UP ELECTION से पहले अखिलेश और मायावती को बड़ा झटका

0
187
AKHILESH MAYAWATI

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और बसपा को बीजेपी ने तगड़ा झटका दिया है। गुरुवार को सपा और बसपा के 10 एमएलसी बीजेपी में शामिल हो गए।

बता दें जवाइनिंग कमेटी के समक्ष सपा और बसपा के विधायक और एमएलसी सहित कई बड़े नेताओं को बीजेपी में शामिल कराने का प्रस्ताव रखा गया था।

AKHILESH MAYAWATI

समिति ने सपा के विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह पप्पू, सीपी चंद, अक्षय प्रसाद सिंह, रमा निरंजन, नरेंद्र भाटी व बसपा के ब्रजेश कुमार सिंह प्रिंसू सहित दस एमएलसी के बीजेपी में शामिल करने की मंजूरी दी, जिसके बाद ये सभी एमएलसी आज बीजेपी मुख्यालय में सदस्यता ली।

सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले परिषद सदस्यों में अधिकांश सदस्य नगर निकाय क्षेत्र से एमएलसी है। इतना ही नहीं बीजेपी ने इन सदस्यों को विधान परिषद के आगामी नगर निकाय क्षेत्र चुनाव में उम्मीदवार बनाने की भी सैद्धांतिक सहमति दे दी है।