Saturday, September 14, 2024

यूपी में बुरी हार के बाद जागी योगी सरकार, अब नौकरियां देने पर होगा फोकस

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद सीएम योगी ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिवों के साथ बैठक कर प्रदेश में चल रही परियोजनाओं की समीक्षा की।

इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को नौकरियों पर फोकस करने का निर्देश दिया है। सीएम ने कहा, जिन विभागों में रिक्तियां हैं और नियुक्ति की जानी हैं, वहां से तत्काल अधियाचन चयन अयोगों को भेजा जाए। चयन आयोगों से संपर्क बनाएं और चयन प्रक्रिया की समय-सीमा तय करें।

साथ ही नियुक्ति के लिए अधियाचन भेजने से पूर्व नियमावली का सूक्ष्मता से परीक्षण कर लिया जाए। चयन आयोगों से संपर्क बनाएं, त्रुटिपूर्ण अधियाचन न भेजें। चयन प्रक्रिया की समय-सीमा तय करें।

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News