यूपी में बुरी हार के बाद जागी योगी सरकार, अब नौकरियां देने पर होगा फोकस

0
103
cm yogi interview, up election 2022, up breaking news, janmashtami date

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद सीएम योगी ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिवों के साथ बैठक कर प्रदेश में चल रही परियोजनाओं की समीक्षा की।

इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को नौकरियों पर फोकस करने का निर्देश दिया है। सीएम ने कहा, जिन विभागों में रिक्तियां हैं और नियुक्ति की जानी हैं, वहां से तत्काल अधियाचन चयन अयोगों को भेजा जाए। चयन आयोगों से संपर्क बनाएं और चयन प्रक्रिया की समय-सीमा तय करें।

साथ ही नियुक्ति के लिए अधियाचन भेजने से पूर्व नियमावली का सूक्ष्मता से परीक्षण कर लिया जाए। चयन आयोगों से संपर्क बनाएं, त्रुटिपूर्ण अधियाचन न भेजें। चयन प्रक्रिया की समय-सीमा तय करें।