Wednesday, November 19, 2025

कांग्रेस ने कहा- 24 घंटे में अमेठी-रायबरेली पर हो जाएगा फैसला

Samchar UP: यूपी के अमेठी और रायबरेली सीट के लिए कांग्रेस पार्टी अभी तक उम्मीदवार का एलान नहीं कर पाई है। इसको लेकर पार्टी की आलोचना भी हो रही तो वही बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस डरी हुई है।

इन सबके बीच पहली बार पार्टी ने इन दोनों सीट के लिए रिएक्ट किया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को कहा कि कोई डरा हुआ नहीं है। इस बारे में फैसले की घोषणा अगले 24-30 घंटों में की जाएगी। जयराम रमेश ने कहा कि जब तक ऐसा नहीं हो जाता, सारी सूचनाएं और इससे जुड़े सभी आदेश फर्जी हैं।

जयराम रमेश से पूछा गया क्या राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को चुनावी रण में उतारने से पार्टी डर रही? इस पर रमेश ने कहा कि कोई देरी नहीं हो रही है। क्या बीजेपी ने रायबरेली में अपने उम्मीदवार की घोषणा की है? स्मृति ईरानी अमेठी से मौजूदा सांसद हैं। भयभीत कोई भी नहीं है। चर्चा चल रही है और फैसला लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकृत किया गया है।

[td_block_social_counter twitter=" " youtube=" " style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="15900" manual_count_twitter="2300" facebook="samacharup" manual_count_youtube="500"]

Trending News