भदोही में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

0
113
BHADOHI NEWS BREAKING, SAMACHAR BHADOHI

Bhadohi News :भदोही के अहिमनपुर क्रॉसिंग के पास रेलवे पटरी पर करीब 25 साल के युवक का शव मिला है। इसकी जानकारी होने पर गांव के लोग और खमरिया चौकी इंचार्ज राम लद्दन यादव अपने स्टॉफ के साथ पहुंचे।

काफी खोजबीन और लोगों से पूछताछ के बाद पता चला कि यह शव बझइपुर खमरिया निवासी जय सिंह उर्फ गोलू सरोज का है।

करीब 2 महीने पहले युवक की पत्नी अपनी मायके चली गई थी। कयास लगाए जा रहे हैं, पत्नी के वियोग में वह टेंशन में था, जिसके चलते युवक ने आत्महत्या की है। Bhadohi News

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।