​Gujarat Election Chunav Result 2017: देखें कौन चल रहा है आगे..

0
1489

Gujarat Election Chunav Result 2017 Live (गुजरात विधानसभा इलेक्शन चुनाव परिणाम 2017)

Election News – गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझान आने शुरू हो गए हैं। 182 सीटों पर हुए मतदान पर जीत के कड़ी टक्कर देखने को मिल रहा है।
शुरुआती रुझान

अभी तक आये रुझान में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार तो बना रही है लेकिन कांग्रेस भी पीछे नही है। अब तक के आये रुझानों में भाजपा 104 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस 77 के साथ दूसरे नम्बर पर।

हिमांचल में भी भाजपा आगे

वहीं दूसरी तरफ हिमांचल प्रदेश 68 सीटों पर हो रहे मतगणना में शुरुआती रुझान में भाजपा 42 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि 22 सीटों पर कांग्रेस।

गौरतलब है कि बीते दिन एग्जिट पोल में भाजपा को 100 से ज्यादा सीट मिलने का अनुमान जताया था।