JIO NEWS:- जियो सिम के बाद अब जियो फ़ोन बाजार में धमाका मचाने के लिए तैयार है. यह जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है. लोग भी बड़े बेसब्री से इस फोन का इंतेजार कर रहे हैं. हम आपको बता दें कि जियो फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. कैसे करें इस फोन की बुकिंग और किन दस्तावेजों की होगी जरुरत, पढ़िए इस रिपोर्ट में-
- आज से यानी 15 अगस्त से जियो फ़ोन की बीटा टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और प्री-बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी.
- इस फ़ोन को बुक करने के आपको अपने आधार कार्ड की जरुरत होगी.
- बता दें, एक आधार नंबर पर एक ही फ़ोन बुक हो सकता है. साथ ही, यूजर को अपने आधार कार्ड की एक कॉपी अपने नजदीकी रिटेलर या जियो आउटलेट पर देनी होगी. ( ये भी पढ़ें- यहाँ के पुरुष गड़ी हुई महिलाओं के लाश से करते हैं शादी !)
कैसे करें ऑनलाइन प्री-बुकिंग
1. जियो.कॉम की वेबसाइट पर जायें
2. ‘keep on posted’ पर क्लिक करें
3. अब रजिस्ट्रेशन पेज पर अपनी जानकारी भरें.
(ये भी पढ़ें:- जल्द ही आएगा ‘बैटरी-फ्री’ सेल फ़ोन, जानिए कैसे करेगा यह काम)
4. अगले फॉर्म में आपको फोन की बिज़नेस के लिए जरुरत है या निजी काम के लिए,इसकी सही जानकारी दें.
5. अपने डिटेल्स सबमिट करें.इसके बाद आपको जियो से एक इ-मेल प्राप्त होगा.
6. जियो फ़ोन की डिलीवरी ‘पहले आओ,पहले पायो’ के आधार पर होगी.
जो लोग अभी बुकिंग कराएँगे उन्हें सितंबर के पहले हफ्ते तक फ़ोन मिल जायेगी.
आपको बता दें, मुकेश अम्बानी ने 5 मिलियन प्रति हफ्ते जियो फोन को बाजार में लाने का निर्णय लिया है.
क्या होगी इस फ़ोन की खासियत
1. यह एक फीचर फोन है जिसमें 4g इन्टरनेट की सुविधा होगी. ( ये भी पढ़ें-जानिये टॉप 5 बेस्ट कैमरा फ़ोन्स और उनके फीचर्स…)
2. इसके लिए आपको 1500 रूपए जमा कराने होंगे. यह मूल्य 3 साल के बाद रिफंडेबल है
3. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि ये वॉइस कमांड पर चलता है.
4. यानी आप सिर्फ बोलकर इस फ़ोन से कॉल,मैसेज और गूगल सर्च कर सकते हैं.
5. कंपनी ने 153 रूपए प्रति महीने का टैरिफ प्लान निकाला है. इसमें अनलिमिटेड कॉल्स, इन्टरनेट की सुविधा मिलेगी.