लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 व 1000 रुपये के नोट बंद करने के फैसले पर कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

दरअसल लखनऊ में एबीपी न्यूज़ के हिन्दुस्तान शिखर समागम में  पहुचें  सिंधिया ने कहा कि 10 प्रतिशत लोगों के काले धन के चक्कर में 90 पर्सेंट जनता को परेशान किया जा रहा है। मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा,’ काला धन हम भी लाना चाहते हैं, लेकिन 10 प्रतिशत लोगों की वजह से जनता परेशान है।’

  •  इसलिए हमारी कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिए। लेकिन कुछ लोगों की कथनी और करनी में अंतर है। केंद्र सरकार ने दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन उसका क्या हुआ। कितने युवाओं को रोजगार मिला।’

    इसको अलावा उन्होंने  एक न्यूज चैनल पर बैन के मामले का जिक्र करते हुए ज्योतिरादित्य ने कहा, ‘आज हर जगह हमले हो रहे हैं। मीडिया पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। देश की आवाज को कोई बंद नहीं कर सकता।’

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here