लखनऊ:- यूपी में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने के बाद यूपी का सीएम योगी आदित्यनाथ को बनाया गया। योगी को सीएम बनाने के बाद कई तबके लोगों के मन में ये बात जरूर खटक रही होगी आखिर योगी ही क्यों..?? उनके अलावा मनोज सिन्हा, केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा जैसे कद्दावर नेता भी तो थे..!!
आइये अब हम आपको बताते है वो कौनसे कारण है जिसके बदौलत योगी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया..।

  • सबसे बड़ा कारण है योगी आदित्यनाथ संघ के बेहद करीबी है. न्यूज़ चैनलों की माने तो संघ प्रमुख मोहन भागवत ने फ़ोन कर योगी को मुख्यमंत्री बनाने को कहा था।
  • हिंदू वाहिनी के जरिए आदित्यनाथ हिन्दू युवाओं को एकजुट कर सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी मुद्दों पर पूर्वांचल में माहौल अपने पक्ष में रखने में कामयाब रहे हैं।
  • योगी आदित्यनाथ पांच बार से लगातार गोरखपुर के सांसद रहे हैं। 
  • पूर्वांचल की 60 से अधिक सीटों पर योगी आदित्यनाथ की पकड़ मानी जाती है। बाकी के दावेदार यहीं योगी से पीछे छूट गए।
  • यूपी सीएम की रेस में शामिल अन्य दावेदारों का कोई जमीनी आधार नहीं होना भी योगी के पक्ष में गया।

      आपको बता दें यूपी सीएम के लिए चार बड़े लोगों का नाम सामने आ रहा था। जिसमे राजनाथ सिंह, मनोज सिन्हा, योगी आदित्यनाथ और दिनेश शर्मा। लेकिन अमित शाह और नरेंद्र मोदी ने कई बार टीम मीटिंग किये जिसके बाद ये फैसला आया।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here