हरियाणा:- ​जहाँ एक तरफ महात्मा गाँधी की जगह कैलेंडर में मोदी की फोटो लगने से पूरा माहौल गर्म हुआ है वहीँ अब दूसरी तरफ आग में घी का डालने का काम कर दिया है भाजपा के ही एक मंत्री ने जो महात्मा गाँधी को लेकर एक और बड़ा बयान दे दिया।

 

दरअसल हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने नरेंद्र मोदी को महात्मा गांधी से बड़ा ब्रांड बतलाते हुए कहा की गांधीजी ने कोई खादी का ट्रेडमार्क तो करा नहीं रखा है. पहले भी कई बार उनकी तस्वीर नहीं लगी है.” उन्होंने कहा मोदी की तस्वीर लगने के बाद से खादी की बिक्री में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में यह फैसला अच्छा है.

इसके बाद अनिल विज ने कहा, “गांधीजी का तो नाम ही ऐसा है जिस चीज पर लग जाती है वो चीज़ डूब जाती है. रुपए के ऊपर लगी और रुपया हमारा डूबता ही चला गया.

  • यह पूछे जाने पर कि क्या नोटों से भी गांधी की तस्वीर हट जाएगी, विज ने कहा, “मैं ऐसा नहीं कह रहा हूँ, कि हटाए जाएंगे लेकिन जो इसका विरोध कर रहे हैं कि मोदीजी की तस्वीर क्यों लगाई गई, मैं उन्हें जवाब दे रहा हूँ.” 

गौरतलब है कि अनिल विज का बयान ऐसे मौके पर आया है जब खादी ग्रामोद्योग के कैलेंडर में से गांधीजी की तस्वीर हटाकर उनकी जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर कैलेंडर में लगाया गया है. तस्वीर में पीएम मोदी चरखा चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here