यूपी:- चुनावी लिस्ट आने के बाद हर एक पार्टी में जमकर विरोध सामने आ रहा है। इन्हीं में से आज समाजवादी पार्टी की लिस्ट आते ही विरोध के स्वर निकालना शुरू हो गए हैं।
दरअसल विरोध का सबसे बड़ा धमाका किया है पूर्व केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के पुत्र राकेश वर्मा ने। समाजवादी पार्टी की लिस्ट में राकेश को बहराइच जनपद की कैसरगंज विधानसभा से टिकट दिया गया है। जबकि राकेश ने अपनी तैयारी रामनगर से होने की बात कह कर कैसरगंज से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है।
गौरतलब है समाजवादी पार्टी अभी सबसे मुश्किल वक़्त से गुजर रहा है ऐसे में लिस्ट आने के बाद ऐसे विरोध पार्टी के लिये घातक साबित हो सकतें है
[…] – समाजवादी पार्टी में एक और बड़ा विस्फ़ो… […]