लखनऊ:-कई दिनों से चल रहे परिवारिक सियासी लड़ाई में एक बार फिर अखिलेश यादव एक्शन में आ गये हैं , और इस बार उन्होंने एक के बाद एक 7 मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया है जिसमे चाचा शिवपाल को भी नही छोड़ा उनके साथ साथ मंत्री नारद राय, मंत्री ओमप्रकाश, मंत्री शादाब फातिमा, गायत्री प्रजापति, मदन चौहान और जयाप्रदा भी बर्खास्त किए गए है। इसमें 6 कैबिनेट मंत्री व एक दर्जा प्राप्त मंत्री है।

इससे पहले अखिलेश यादव ने अपने सरकारी आवास पर विधायकों की बैठक बुलाई थी। बैठक में शिवपाल सर्मथकों को नहीं बुलाया गया था। इस बैठक में किसी को भी फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी गई थी मुख्यमंत्री ने बर्खास्तगी की चिट्ठी राज्यपाल राम नाईक को भेज दी है।

बैठक में शामिल हुए एक विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जो भी पार्टी को कमजोर करेगा उसे बख्‍शा नहीं जाएगा
विधायक के अनुसार बैठक में शिवपाल यादव का नाम नहीं लिया गया, अमर सिंह का नाम लिया गया। वहीं, अलग पार्टी बनाने की कोई चर्चा नहीं हुई। विधायक ने कहा कि समाजवादी पार्टी एक है और एक होकर ही चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here