यूपी चुनाव:- टिकट वितरण को लेकर एक पार्टी से दुसरी पार्टी में जाने का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा, कोई भाजपा से कांग्रेस में जा रहा तो कोई सपा से बसपा में ये सिलसिला लगातार जारी है।
इन्हीं बीच अब सपा के दो कद्दावर नेता नारद राय और शादाब फातिमा ने बसपा का दामन थाम लिया है। जिनके आने से मायावती बहुत ज्यादा खुश है और इससे जीत का दावा थोक रही।
आपको बतादें की समाजवादी पार्टी में दो बार सदस्यता ग्रहण करने के बाद बर्खास्त कर दिया गया था जिसके वजह से उनका गुस्सा बरकरार था जो अब बसपा के साथ जुड़ गये।