यूपी चुनाव:- रविवार को फतेहपुर में एक चुनावी रैली के दौरान दिए गए ‘श्मशान, कब्रिस्तान’ के बयान पर विपक्ष का प्रहार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार विरोध के बीच अब लालू प्रसाद यादव ने बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कड़ी आलोचना की।
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू यादव ने ट्वीट कर कहा, PM की भाषा ‘ओछी, छोटी और खोटी’ है। ‘देश ने ऐसा PM नहीं देखा जो सीने पर अपनी पार्टी का चिह्न चिपकाकर धर्म और जाति की बात कर देशवासियों की भावनाएं भड़काने का काम करता है।’ इसके बाद एक दूसरे ट्वीट में लालू ने लिखा, ‘आप PM हैं साहब! देश में श्मशान बनाने व किसानों के बिल माफ करने से किसी ने रोका है क्या? 56 इंची डरपोक रास्ते से देश को गुमराह नहीं करता।’
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर गांव में कब्रिस्तान बनता है तो गांव में श्मशान भी बनना चाहिए, अगर रमजान में बिजली मिलती है तो दिवाली में भी मिलनी चाहिए।
[…] […]