मुम्बई:- नोट बंदी से बॉलीवुड एक्टरों का खूब समर्थन मिल रहा है, उन्ही में से अब विवेक ओबेरॉय ने भी नोटेबंदी की सराहना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ भी की।

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए बहुत बड़ा काम किया है। यहां तक कि उन्होंने अपना राजनीतिक करियर दांव पर लगा दिया। 

 विवेक ने कहा, “हमारा देश इंस्टेंट नूडल्स की तरह बन गया है। हम एक-साथ सब चीजें चाहते हैं। हमारे प्रधानमंत्री ने बड़ा जोखिम लिया है। देश के लिए कुछ अलग कर उन्होंने अपनी राजनीतिक विरासत को खतरे में डाल दिया है।”

  • नोटबंदी के फायदे गिनाते हुए 40 वर्षीय विवेक ने कहा, “आम आदमी को उन पैसों से बहुत लाभ मिलेगा, जो वे जमा कर रहे हैं। लोगों को आसानी से ऋण मिलेगा और बैंकों की ब्याज दरों में कमी आएगी। लोगों के लिए काम के अवसर भी बढ़ेंगे।”

दरअसल विवेक ने यह बात यहां मराठी फिल्म फेयर पुरस्कार के दूसरे संस्करण की घोषणा के लिए आयोजित कार्यक्रम में कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here