आइटम सांग पर धमाल मचाने वाली आइटम गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री राखी सावंत जो अपने बयान और मोदी की तस्वीरों वाले कपड़े पहनकर सुर्खियां बटोर चुकीं हैं। इस बार राखी ने बिना पत्नी के रह रहे पीएम मोदी को लेकर बयान दिया है।
राखी सावंत ने कहा कि अकेली होने पर फिलहाल वह खुश हैं। बकौल राखी जब मैं बाबा रामदेव, नरेंद्र मोदी, सलमान खान और कई अन्य प्रसिद्ध हस्तियों को बिना शादी के देखती हूं तो खुद को भाग्यशाली मानती हूं।
फिलहाल आपको बता दें राखी अपने दूसरे रियलिटी शो ‘राखी का स्वयंवर’ के लिए तैयार हैं, जिसमें वह अपने लिए भाग्यशाली वर तलाश सकें।