Saturday, July 27, 2024

राष्ट्रगान का अपमान करने पर एक महिला समेत 6 लोग गिरफ्तार…

Suprime court:- ​30 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रगान पर अहम आदेश दिया था। आदेश में कहा गया था कि सभी सिनेमा घरों में फिल्म के शुरू होने से पहले राष्ट्रगान चलवाना होगा, राष्ट्रगान के वक्त स्क्रीन पर तिरंगा भी दिखाना होगा। इसके अलावा कोर्ट ने कहा था कि हॉल में मौजूद दर्शकों को इस दौरान खड़ा होना भी अनिवार्य है। 

सुप्रीम कोर्ट का आदेश आये अभी 15 दिन ही हुयें है जहाँ एक ऐसा वाकया सामने आया जब चेन्नई शहर के तिरुवनंतपुरम में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में उस समय महौल गर्मा गया जब राष्ट्रगान के अपमान के आरोप में एक महिला सहित 6 लोगों के बीच झड़प हो गया।

दरअसल रविवार को ‘चेन्नई 28-II’ फिल्म से पहले चलाए गए राष्ट्रगान के समय कुछ लोग सम्मान में खड़े नहीं हुए थे। इसके बाद दो गुटों में बहस शुरू हो गई और मारपीट होने लगी। इसपर आयोजकों ने सुप्रीमकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

जिसपर सुप्रीम कोर्ट द्वारा फिल्म दिखाने से पहले राष्ट्रगान को अनिवार्य करने के आदेश के उल्लंघन के आरोप में 6 लोगो को हिरासत में ले लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News