लखनऊ:- नोट बंदी को लेकर आज चल रहा भारत बंद विरोध प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने मोदी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए नोटबंदी के कदम को आतंकी हरकत करार दिया है। 

 

अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि रातोंरात नोटबंदी का फैसला करके प्रधानमंत्री ने लोगों का मजाक उड़ाया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का फैसला जल्दबाजी में लिया। नतीजा हर दिन नए नए नियम बनाने पड़ रहे हैं, जिसका खामियाजा किसानों, मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है। किसान को भैंस खरीदनी हैबीज लेना है, लेकिन उसके हाथ में पैसा नहीं है।

  • गौरतलब है कि नानपारा के सआदत इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा में सांसद राजबब्बर ने नोटबंदी को गैर कानूनी करार देते हुए कहा कि नोटों पर गवर्नर हस्ताक्षर करता है और केंद्र सरकार की ओर से उन रुपयों को अदा करने का वचन देता है। 

उन्‍होंने कहा कि नोटबंदी से किसान, मजदूर, गरीब, नौजवान हर वर्ग परेशान है। रुपये के अभाव में पिता अपनी बेटी और भाई अपनी बहन के हाथ पीले न कर पाने के चलते मौत को गले लगा रहे हैं। नोटबंदी से न जाने कितने बच्चे अनाथ हो गए हैं, जबकि कितनी मांगों का सिंदूर उजड़ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here