Friday, October 11, 2024

राजबब्बर ने दिया आपत्तिजनक बयान, बीजेपी को बताया आतंकवादियों की पार्टी और…!!

यूपी चुनाव:- ​इस चुनावी समर में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला अभी भी रुकने का नहीं ले रहा। नेतागढ़ एक दूसरे पर विवादित बयानबाजी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इसी सिलसिले में अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है।

दरअसल जंगीपुर विधानसभा में गठबंधन के प्रत्याशी में प्रचार को आए राज बब्बर ने बीजेपी को आतंकवादियों की पार्टी तक कह डाला। 

पहले तो उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए  कहा कि वो झांसेबाज लोग हैं, 15 लाख देने का वादा किया और आपलोग इस झांसे में आ गये और सरकार बना दी। राजबब्बर ने कहा कि मोदी सरकार ने 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने को वायदा पर वो भी नहीं हुआ, वो झांसों का राजा है, किसानों को भी कर्जा माफ करने को झांसा दिया पर कुछ नहीं किया।

इसके बाद उन्होंने कहा “हम भी कहते हैं कि आतंकवादियों की कोई जात नहीं होती, कोई धर्म नहीं होता लेकिन आतंकवादियों की पार्टी जरूर होती है, जिसकी वजह से आतंकवादी पनपते हैं। मध्य प्रदेश और समझौता एक्सप्रेस पर हमला इसका गवाह है। मालेगांव का आतंकी हमला इस बात का गवाह है और ये लोग बीजेपी से सम्बंधित थे जिनको कांग्रेस ने जेल भेजा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News