चुनावी सर्वे:- ​विधानसभा चुनाव की तारीख अब नजदीक है, तारीख नजदीक आते ही न्यूज़ चैनलों का पोल भी आना शुरू हो गया है। एबीपी-सीएसडीएस, न्यूज़ 24 के बाद अब

आज तक” और एक्सिस का सर्वे आया गया है जो और सर्वे से बिलकुल अलग दिख रहा।

दरअसल आजतक और एक्सिस के सर्वे अनुसार पंजाब में कांग्रेस और यूपी में बीजेपी की सरकार बनते हुए दिखाई दे रही है. 

पंजाब:-

  • कांग्रेस को 60 से 65 सीटें
  • आप को 41 से 44 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रहेगी.
  • वहीं अकाली-बीजेपी गठबंधन को सिर्फ 11 से 15 सीटें मिलेंगी.

वहीँ यूपी में हुए सर्वे में कांग्रेस-सपा गठबंधन के बावजूद बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी।

यूपी:- 

  • बीजेपी को 178 से 188 सीटें मिल सकती हैं
  • जबकि सपा-कांग्रेस गठबंधन को 169 से 179 सीटें मिल रही हैं.
  • वहीँ बसपा को 39 से 45 सीटें मिलने की आशंका है।

आपको बतादें की ये सर्वे 1 से 30 जनवरी के बीच कराया गया था।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here