Friday, October 11, 2024

मुलायम सिंह यादव ने चुनाव प्रचार करने को लेकर लिया ये बड़ा फैसला…

​लखनऊ। समाजवादी पार्टी की पारिवारिक लड़ाई किसी से छुपी नहीं है, पार्टी को टूटने से बचाने के लिए मुलायम सिंह ने हरसंभव प्रयास किया, लेकिन चुनाव से पहले पार्टी दो धड़ों में अलग हो ही गया। कांग्रेस से गठबंधन के बाद मुलायम ने बयान दिया था कि वो चुनाव प्रचार नहीं करेंगे।

लेकिन खबर आ रहा है की सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव प्रचार करने के लिए मान गए है, आज यानि शनिवार को वे जसवंत नगर सीट से उम्मेद्वार अपने भाई शिवपाल यादव के लिए जनता से वोट मांगेंगे। वे शिवपाल यदव के जसवंत नगर के ताखा में जनसभा करेंगे और वोट की अपील करेंगे। बता दें इससे पहले उन्होंने कहा था कि सपा और कांग्रेस के गठबंधन के लिए वह प्रचार नहीं करेंगे। लेकिन अब उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि वे भाई के लिए प्रचार करेंगे। इसके बाद 13 फरवरी को वे मैनपुरी में प्रचार करंगे। 13 फरवरी को होने वाले चुनाव प्रचार में वे चार जनसभाएं करेंगे। इस विधानसभा चुनाव की यह पहली रैली होगी।


बता दें कि सपा में मचे घमासान के बाद शिवपाल यादव ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था, लेकिन जनता के कहने पर उन्होंने दोबार इस सीट पर अपना दावा किया था। 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News