लखनऊ:- बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती ने भाजपा पर तंज कसते हुए एक ऐसा मुद्दा उठाया है, जिसे अब तक किसी भी पार्टी ने नहीं उठाया था।

  • दरअसल मायावती ने अब लोकपाल का बड़ा मुद्दा उठाकर बीजेपी को घेरने की पुरजोर कोशिश की हैं. यह मुद्दा बीजेपी की सरकार बनने के बाद ठंडे बस्ते में बंद हो गया था. इसलिए अचानक ही यूपी विधानसभा चुनाव से पहले लोकपाल का बड़ा मुद्दा उठाकर बसपा मुखिया ने बीजेपी पर जबरदस्त हमला बोला हैं.

      मायावती ने इस मामले में कहा, “बीजेपी पूंजीपतियों, धन्नासेठों की सरकार है, कालेधन से लड़ने की बात केवल छलावा है. बीजेपी सरकार ने ढाई साल में अबतक लोकपाल की नियुक्ति नहीं की. गुजरात सीएम रहते मोदी ने लोकायुक्त संस्था को नकारा था. जबकि बीएसपी ने अपने शासनकाल ने लोकायुक्त को मजबूत किया था.लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने यहीं बाते कहीं थी. ढाई साल बाद भी बीजेपी ने कोई काम नहीं किया. बीजेपी ने जनता से किए वादे पूरे नही किए. जनता के साथ पीएम मोदी ने विश्वासघात किया है.

      1 COMMENT

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here