पंजाब:- ​जहाँ एक तरफ आवज-ऐ-पंजाब कांग्रेस के साथ मिलकर कांग्रेस को मजबूती देने की कोशिश कर रहा है,वहीँ दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी को छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है.

दरअसल प्रसिद्ध पंजाबी और सूफी सिंगर हंसराज हंस कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने इसी साल फरवरी में शिरोमण‍ि अकाली दल का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा था. कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद जब कारण पुछा गया तो उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जिस तरह से गरीबों के लिए काम कर रहे हैंउससे वे प्रभावित हुए और उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के लिए अमित शाह से संपर्क किया.


गौरतलब है कि पंजाब में विधानसभा चुनाव करीब है, ऐसे में सभी दलों में नए-नए लोगों का आना लगा हुआ है. हंसराज हंस साल 2009 में शिरोमणि अकाली दल के टिकट पर जालंधर से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं, लेकिन वे हार गए थे. हालांकि, हंसराज हंस ने कहा है कि अभी वह चुनाव नहीं लड़ेंगे.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here