RBI:- ​आज कल सोनम गुप्ता के बेवफ़ा होने की चर्चा हर एक नोट पर हो रहा है। 10 का नोट 500 का नोट और अब 2000 के नोट पर भी नाम लिख कर बेवफ़ाई को बयाँ करने वाले अब थोड़ा सतर्क हो जाये।

  • दरअसल भारतीय रिवर्ज बैंक ने सभी बैंकों को सर्कुलर जारी किया इसमें लिखे हुए नए नोटों को न लेने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। 

उल्लेखनीय है कि अब बैंकों में नोट गिनने की नई मशीनें आ रही हैं। अगर आप नए नोट पर कुछ भी लिखते हैं तो उस नोट की कोई वैल्यू नहीं होगी। अर्थात नए लिखे हुए नोट बैंक नहीं लेगा। 

ये मशीनें उन नोटों को स्वीकार ही नहीं करेगी, जिन नोटों के ऊपर कुछ लिखा होगा। हालांकिसूबे में अभी तक 2000 रुपये का नोट बाजार में आया है, लेकिन निर्देशों में 500 और 2000 रुपये के नए नोटों का जिक्र किया गया है। इसमें न लिखने की सख्त लोगों को भी हिदायत दी गई है।

लगभग सभी बैंकों के कर्मचारी लोगों को नए नोट देने से पहले जागरूक कर रहे हैं कि नए नोट पर कुछ भी न लिखें। लिखने से नोट बर्बाद भी हो सकता है, क्योंकि नए नोटों को गिनने वाली मशीनें इस स्वीकार नहीं करेंगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here