लखनऊ:- विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनितिक पार्टियों में एक कोहराम सा मच गया है। कहीं टिकट को लेकर तो कहीं गठबंधन के वजह से नाराज़गी, नेता को जहाँ जिस तरह से फायदा हो रहा वो उसे लेने में बिलकुल भी पीछे नहीं हो रहे है। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाना भी कही कम नहीं है।
इसी क्रम में मंगलवार को पूर्व MLC व बीजेपी नेता एसपी सिंह भी सपा में शामिल हो गए है। सपा में शामिल होते ही कांति सिंह ने भाजपा पर कई आरोप लगाते हुए कहा की भाजपा टिकट देने के लिए पैसे मांग रही है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी में पैसे मांगने के लिए 100 दरवाजे हैं। मुझसे बार-बार पैसे मांगे जा रहे थे। बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का नाम लेते हुए कहा कि वह पैसे लाने की बात कह रहे थें। एसपी सिंह ने कहा कि टिकट के लिए पैसे की मांग हेने की वजह से मैंने भाजपा छोड़ा। वहीं उन्होंने कहा कि सपा में पैसों की मांग नहीं होती। इसके चलते अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत काम किया है।