Sunday, September 8, 2024

भाजपा के इस बड़े नेता की रैली में नहीं आये लोग, करना पड़ा रद्द..

​मुम्बई:- चुनावी रैली में अगर भीड़ न हो तो रैली की अहमियत ख़त्म हो जाती है। क्योंकि चुनाव प्रचार में नेताओं के लिए भीड़ ऑक्सीजन की तरह होता है।

लेकिन यहाँ एक ऐसा वाकया देखने को मिला जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने एक जनसभा में खाली कुर्सियों को देखकर अपनी रैली रद्द कर दी. दरअसल फडणवीस को पुणे नगर निगम चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान के अंतिम चरण के तहत तिलक रोड पर न्यू इंग्लिश स्कूल ग्राउंड में चुनाव रैली को संबोधित करना था.

निर्धारित समय दो बजे सभास्थल पर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि रैली में बहुत कम लोग पहुंचे हैं और ज्यादातर कुर्सियां खाली हैं.  उन्होंने कुछ देर लोगों के इकट्ठा होने  का भी इंतजार किया लेकिन जब रैली में ज्यादा लोग नहीं आए  उसके बाद फड़णवीस रैली को बिना संबोधित किये हुये रवाना हो गये.

हालाँकि उन्होंने बाद में ट्वीट किया कि मैंने रैली के समय के बारे में गलतफहमी के चलते अपनी जनसभा रद्द कर दी है. मुझे उसका अफसोस है, अब पिंपरी चिंचवाड जा रहा हूं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News