पंजाब:-  कई दिनों से पार्टी में चल रही उतार चढ़ाव के बाद अब अटकलें तेज़ हो गई हैं कि पूर्व राज्यसभा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं

दरअसल कांग्रेस का कहना है कि सिद्धू उनके संपर्क में हैं और एक-दो दिन में पार्टी में शामिल हो सकते हैं। विधायक सिमरजीत सिंह बैंस और बलवंत सिंह बैंस के आम आदमी पार्टी से गठबंधन करने के बाद आवाम-ए-पंजाब मौर्चे में सिर्फ नवजोत सिंह सिद्धू और परगट सिंह बचे हैं।

ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने बताया कांग्रेस में शामिल होने को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू की पार्टी नेताओं से शुरुआती बातचीत हो चुकी है।

    गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफ़ा के बाद खाली होने वाली अमृतसर लोकसभा सीट से पार्टी उन्हें उम्मीदवार बना सकती है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here