SAMACHARUP.COM


देहरादून:- कांग्रेस की स्थिति दिन प्रति दिन खराब होती चली जा रही है। जहां एक तरफ पार्टी की लगातार हार से सभी नेताओं के माथे पर सिकंज बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ देहरादून में कांग्रेस ने 6 लोंगों को पार्टी से 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया।

दरअसल ये देहरादून कांग्रेस अनुशासन समिति ने पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं पार्टी अनुशासन के खिलाफ कार्य करने वाले छह लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष डॉ. केएस राणा ने बताया कि चंपावत जिले से पूरण सिंह कठायत एवं सूरज प्रहरी, बागेश्वर से रणजीत सिंह डसीला, हरिद्वार जिले के खानपुर से मो. आजम, रुड़की से बिट्टू शर्मा तथा हरिद्वार शहर से सचिन बेनीवाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं पार्टी कार्यक्रमों में अनुशासनहीनता के कारण तत्काल प्रभाव से पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। 

Source: jagran

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here